Site icon Hindi Dynamite News

अजब-गजब: यूपी के बलिया में बिना दूल्हे-दुल्हनों की शादी, खुद डाली वरमाला, देखिये वीडियो

यूपी के बलिया जनपद के मनियर ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हुए फर्जीवाड़े की पोल खुल गई है। यहां सरकारी धन का सरेआम दुरुपयोग किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अजब-गजब: यूपी के बलिया में बिना दूल्हे-दुल्हनों की शादी, खुद डाली वरमाला, देखिये वीडियो

बलियाः जनपद के मनियर ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हुए फर्जीवाड़े की पोल खुल गई है। यहां सरकारी धन का सरेआम दुरुपयोग किया गया है। बताया जा रहा है कि बिना दूल्हों के ही दुल्हनों की शादी करा दी गई। वहीं, एक लड़के को जबरन दूल्हा बना कर बैठा दिया गया। 

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बलिया में हुए 568 जोड़ों की शादी का वीडियो और फोटो वायरल है। जिसमें दिखाई पड़ रहा है कि दुल्हनें अपने ही हाथों से अपने गले में वरमाला डाल रही हैं और कुछ दूल्हें भी अपने ही हाथों से अपने गले में वरमाला डाल रहे हैं। 

खुद डाल लिया वरमाला

वहीं, एक 19 वर्षीय युवक का कहना है कि वह शादी देखने गया था। जहां उसे दो से तीन हजार रूपए देने की बात कहकर जबरन दूल्हा बना करके बैठा दिया गया।

यह भी पढ़ें- पूर्व पुलिस महानिदेशक वीएन राय के नोएडा आवास में चोरी 

विधायक बोलीं- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने कहा कि जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जो भी खिलवाड़ करेगा इस सरकार में नहीं बचेगा। 

9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: जिलाधिकारी

वहीं, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई धांधली के खिलाफ एडीओ समाज कल्याण सहित 9 लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज हुआ है। अन्य और लोग दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version