Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: बलिया में सनसनीखेज वारदात, बदमाशों ने की प्रॉपर्टी डीलर की गला काट कर हत्या

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में कुछ बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए एक प्रापर्टी डीलर की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: बलिया में सनसनीखेज वारदात, बदमाशों ने की प्रॉपर्टी डीलर की गला काट कर हत्या

बलिया: यूपी के बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र में अग्रसंडा गांव में बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए एक प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या कर दी। बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से प्रॉपर्टी डीलर की गला काट कर हत्या की और मौके से फरार हो गये। पुलिस द्वारा पांच संदिग्‍धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। कुछ फरार आरोपियों की तलाश जारी है।  

बदमाशों ने इस हत्याकांड को बुधवार की देर रात अंजाम दिया। प्रापटी डीलर हत्या की सूचना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसपी राजकरन नय्यर, एएसपी विजय त्रिपाठी, सीओ सदर जगवीर सिंह व थाना प्रभारी सुनील तिवारी मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए। मौके के पर पहुंची पुलिस और परिजन उसे मृत अवस्था में अस्पताल ले गए। स्वजनों व आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। फारेंसिक टीम ने नमूना लिया। घटना को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश बना हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक अगरसंडा गांव निवासी उमेश यादव (40) प्रॉपर्टी का काम करते थे। वह एक स्कूल के बगल में खरीदी जमीन के प्लाट में अपना घर बनवा रहे थे। देर रात करीब 10 बजे निर्माणाधीन आवास से बाइक से घर लौट रहे थे। पहले से घात लाकर गेहूं के खेत में छुपे बदमाशों ने हमला कर दिया। वह जान बचाने के लिए आवास की तरफ भागे, लेकिन बीच रास्ते में गिर पड़े। बदमाशों ने वहीं पर धारधार हथियार से उनका गला काट दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वजन उमेश को लेकर उपचार के लिए जिला अस्तपाल पहुंचे, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उमेश के शरीर पर 15 -20 जख्म के निशान हैं। घटना के कारणों की जांच चल रही है। पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। कुछ संदिग्ध आरोपियों की तलाश जारी है। 

Exit mobile version