Site icon Hindi Dynamite News

Ballia Murder and Firing: बलिया हत्याकांड को लेकर बढ़ रही यूपी पुलिस की मुश्किलें, पढ़ें ताजा अपडेट

बलिया में सरकारी अफसरों के सामने हुए हत्याकांड और फायरिंग के मुख्य आरोपी धीरेन्द्र सिंह को लेकर पढें डाइनामाइट न्यूज पर यह ताजा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ballia Murder and Firing: बलिया हत्याकांड को लेकर बढ़ रही यूपी पुलिस की मुश्किलें, पढ़ें ताजा अपडेट

लखनऊ: बलिया हत्याकांड और फायरिंग केस के दो वांछित आरोपियों देवेंद्र प्रताप सिंह और नरेंद्र प्रताप सिंह को भले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन इन दोनों आरोपियों का भाई और घटना का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह अब भी फरार चल रहा है। मुख्य आरोपी समेत सभी आरोपियों की सरगर्मियों से तलाश की जा रही है। इसके लिये यूपी पुलिस की 10 टीमें लगातार दबिश दे रहीं है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है।

इस मामले में वांछित कुल 30 से अधिक ज्ञात और अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में विफलता के कारण यूपी पुलिस की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही है। इस केस में 8 नामजद और करीब 25 अज्ञात आरोपी है।   

धीरेन्द्र सिंह घटना का मुख्य आरोपी है। फरार चल रहा मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह सेना का रिटायर्ड जवान है। वह भूतपूर्व सैनिक संगठन की बैरिया तहसील इकाई का अध्यक्ष भी है। स्थानीय नेताओं के साथ उसके संबंध बेहद अच्छे बताये जाते हैं। ये सभी वजहें भी पुलिस की परेशानी बढ़ाने वाली है। 

नामजद समेत सभी कुल आरोपियों में अभी तक केवल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकी है। इनमें भी सिर्फ दो ही नामजद है। बाकी आधा दर्जन नामजद आरोपियों का अभी तक कोई पता ठिकाना नहीं है।

यूपी पुलिस के लिये इस इस घटना का खुलासा कितना जरूरी हो गया है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है पुलिस ने अब सभी आरोपियों पर इनाम की राशि को बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये कर दिया है।

यूपी पुलिस ने सभी आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की घोषणा की है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की 10 टीमें में जुटी हुई हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से सीएम योगी आदित्यनाथ भी पुलिस से बेहद नाराज बताये जा रहे हैं।

 

Exit mobile version