Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के खारिका ग्राम सभा अंतर्गत भाखर गांव में मंगलवार को विद्युत के शार्ट सर्किट से लगी आग में एक व्यक्ति की एक लाख से अधिक की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

बलिया: (Ballia) जनपद के रेवती थाना (Revati Police Station) क्षेत्र के खारिका ग्राम सभा अंतर्गत भाखर गांव (Bhakhar Village) में मंगलवार को विद्युत के शार्ट सर्किट (Short Circuit) से लगी आग (Fire) में एक व्यक्ति की एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई।  

बिजली बोर्ड में लगी आग ने लिया विकराल रुप

डाइनामाइट न्यूज़ संवादादाता के अनुसार भाखर गांव निवासी अमर नाथ के घर के एक कमरे में रखे फ्रीजर के बिजली बोर्ड में आग लग गई। परिवार के लोग बगल के कमरे में थे। इधर आग की लपटे विकराल रूप धारण कर पूरे कमरे में फैल गई।

सामान जलकर राख

आस पास के लोगों के प्रयास के बावजूद भी कमरे में रखा फ्रीजर, तीन वीआईपी अटैची तथा बक्से में रखा सोने का एक हार, एक जोड़ा झुमका, कीमती कपड़े तथा सोलह हजार नगदी सहित घर गृहस्थी का सारा सामना जलकर नष्ट हो गया।

Exit mobile version