बलिया: बीएसपी विधायक से माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी

बसपा विधायक उमाशंकर सिंह से माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम द्वारा एक करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 August 2018, 1:32 PM IST

बलिया: रसड़ा विधानसभा से बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी मांगने के खिलाफ विधायक ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है। विधायक से यह रंगदारी उनको ईमेल भेजकर और एसएमएस भेजकर मांगी गई है।

विधायक उमाशंकर सिंह के मुताबिक यह रंगदारी माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम से मांगी गई है। रंगदारी मांगने वाले ने खुद को दाऊद इब्राहिम बताया। जिस ईमेल से धमकी मिली है, उसमें दाउद इब्राहिम की फोटो भी लगी है।

रंगदारी के लिए भेजे गए मैसेज और ईमले में धमकी दी गई है कि यदि पैसे नहीं दिये गये तो विधायक उमाशंकर की हत्या कर दी जाएगी। मामले की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
 

Published : 
  • 12 August 2018, 1:32 PM IST