बलिया: बहन से नाराज चल रहे भाइयों ने कर दी उसकी हत्या, डाला तेजाब…..जानें पूरा मामला

यूपी के बलिया में तीन भाइयों ने मिलकर बहन की हत्या करने के बाद उसपर तेजाब डाल दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 July 2024, 9:10 PM IST
google-preferred

बलिया: बांसडीह पुलिस ने बहन की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए पुलिया के पास शव फेंकने के मामले में आरोपी दो भाइयों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। जबकि एक आरोपी भाई अभी फरार चल रहा है।
 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 19 जून 2024 को बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बाबा बालखंडी नाथ मंदिर के पास स्थित पुलिया के पास एक अज्ञात किशोरी का शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त कुमारी लीलावती 17 वर्ष पुत्री स्व पतरू राजभर निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह, जनपद बलिया के रूप में की गई।

पुलिस की जांच में पता चला कि मृतका लीलावती किसी लड़के से मोबाइल पर बात करती थी। जिसकी जानकारी उसके भाई बिकाऊ राजभर, जोगिन्दर राजभर, रविन्दर राजभर पुत्रगण स्व पतरु राजभर को हुई तो इन लोगों द्वारा आपत्ति करते हुए बात करने से मना किया गया, लेकिन उसके बावजूद भी किशोरी लगातार बात करती रही।

नाराज होकर तीनों भाइयों ने मिलकर साड़ी से बांध कर उसकी हत्या कर दी। फिर पहचान छिपाने के लिये चेहरे पर  बैटरी वाला तेजाब का पानी डालकर चेहरे को परिवर्तित कर दिया। इसके बाद  शव को साड़ी में बांधकर विक्रम टैम्पो से ले जाकर बांसडीहरोड थाना के बाबा बालखण्डी मंदिर पुलिया के पास ले जाकर फेंक दिया था।

शव की शिनाख्त होने के उपरांत पुलिस ने पांच जुलाई 2024 को ग्राम चौकीदार की तहरीर पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। इसी क्रम में बांसडीह पुलिस ने शनिवार को बिकाऊ राजभर एवं जोगिन्दर राजभर को गिरफ्तार कर चालान कर लिया। 

वहीं हत्या में इस्तेमाल एक साड़ी, एक प्लास्टिक की प्रयुक्त तेजाब बोतल व विक्रम टेम्पो बरामद कर लिया है।

Published : 
  • 6 July 2024, 9:10 PM IST

Related News

No related posts found.