Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: BSA की बड़ी कार्रवाई; 132 शिक्षकों शिक्षामित्रों व अनुदेशकों पर एक्शन, जानिये पूरा मामला

यूपी के बलिया जनपद में बीएसए ने "नो वर्क, नो पे" के तहत 132 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: BSA की बड़ी कार्रवाई; 132 शिक्षकों शिक्षामित्रों व अनुदेशकों पर एक्शन, जानिये पूरा मामला

बलिया: शासन के कड़े निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षा के स्तर को सुधारने में जुटा हुआ है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शनिवार को 132 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के खिलाफ 'नो वर्क, नो पे' के तहत बड़ी कार्रवाई की है। बीएसए की बड़ी कार्रवाई से शिक्षा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हाल में किए गए निरीक्षण के दौरान परिषदीय विद्यालयों में 132 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए हैं। शासन का कहन है कि विद्यालय अवधि में अनुपस्थित पाया जाना अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारी के आदेशों-निर्देशों की अवहलेना तथा सौंपे गये कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। इसके लिये इनके खिलाफ एक्शन लिया गया। 

बीएसए ने इसके साथ ही विद्यालय अवधि में अनुपस्थित मिले शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों से सात दिन के अंदर साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से तलब किया है। अन्यथा की दशा में स्पष्टीकरण पर विचार नहीं किया जाएगा। 

बीएसए ने संबंधित खंड शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया है कि अनुपस्थिति तिथि का वेतन और मानदेय काटौती के संबंध में मानव सम्पदा के सर्विस बुक पर अनिवार्य रूप से अंकित करें। उधर ऐसे कार्मिक जो 03 या 03 से अधिक बार अनाधीकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए खंड शिक्षाधिकारियों से बीएसए ने आख्या तलब की है। 

विद्यालयों का नियमित निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की प्रगति का अनुश्रवण खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक तथा जनपद एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। 

प्रधानाध्यापकों को पूर्व में की गई कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा देने को भी कहा गया है।

Exit mobile version