Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक, कैशियर और चपरासी गिरफ्तार,जानिये कैसे करते थे गबन

बड़ौदा यूपी बैंक की संवरा शाखा से 21.58 लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शाखा प्रबंधक चंद्रभूषण राज कैशियर स्वामीनाथ राम और चपरासी सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक, कैशियर और चपरासी गिरफ्तार,जानिये कैसे करते थे गबन

बलिया: बड़ौदा यूपी बैंक शाखा संवरा के कैश बॉक्स से गायब 21.58 लाख रुपये के मामले में पुलिस ने मंगलवार को शाखा प्रबंधक चंद्रभूषण राज निवासी शिव बिहारी कॉलोनी परिखरा तिखमपुर, कैशियर स्वामीनाथ राम निवासी छितौनी तथा चपरासी के पद कार्यरत सुनील यादव निवासी मुहल्ला मन्नूपुर, खलिलपुर को गिरफ्तार कर लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मामले में प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस 28 जनवरी को कैशियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सात दिनों तक चली जांच में मामला संदिग्ध मिलने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

जाने पूरा मामला

संवरा स्थित यूपी बड़ौदा बैंक के प्रबंधक ने 27 जनवरी को पुलिस को सूचना दिया था कि उसके कैश बॉक्स से 21.58 लाख रुपये चोरी हो गई है। घटना की जानकारी हाेते ही एसपी ओमवीर सिंह मौके पर पहुंचकर जांच की। बाहर से अंदर जाने का कोई सुराग नहीं मिला। 

जांच में पाया गया कि सीसीटीवी भी खराब है। प्रबंधक ने आरोप लगाया था कि एक चाबी उनके पास और दूसरी कैशियर के पास रहता है। दूसरे दिन कैशियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 

प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू कर दी। सात दिनों तक चली जांच में कोई अहम सुराग तो पुलिस के हाथ नहीं लगा लेकिन शाखा प्रबंधक की भूमिका भी संदिग्ध मिली। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी ने बताया कि शाखा प्रबंधक, कैशियर तथा चपरासी को बैंक से 21.58 लाख रुपये गबन करने का आरोपी पाया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।

Exit mobile version