गाय के खाल के तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बहराइच में खुलेआम तस्करी के लिए ले जाई जा रही गाय की खाल को पुलिस ने बरामद कर तस्करों को हिरासत में ले लिया है। हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं की सूझ-बूझ से हाथ आए तस्कर।

Updated : 12 July 2017, 5:45 PM IST
google-preferred

बहराइच: नानपारा के पुरानी बाजार शिव मंदिर के पास उस समय हलचल मच गई जब कुछ लोगों को गाय की खाल के साथ देखा गया। हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज गाय की खाल की तस्करी करने वाले तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा। इस बात से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया कि अगर इस तरह की घटना को जल्द रोका नहीं गया तो धरना प्रदर्शन और सड़क जाम की जाएगी।

गाय की खाल मिलने के बाद इकट्ठा हुए लोग

गाय की खाल की तस्करी के विरोध में सड़कों पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस घटना के बाद कोतवाल नानपारा के आलोक राव व चौकी इंचार्ज सुधीर शुक्ल व विजय बहादुर सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तस्करों को हिरासत में लिया और उनके पास बरामद खाल को जब्त कर लिया। बड़ी मुश्किल से वहां मौजूद भीड़ को समझा-बुझा कर शांत कराया गया।

Published : 
  • 12 July 2017, 5:45 PM IST

Related News

No related posts found.