बागपत: प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बागपत में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं। बदमाशों ने दिनदहाड़े एक प्रोपर्टी डीलर को गोली मार दी और बंदूक लहराते हुए फरार हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2024, 1:31 PM IST

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

यह भी पढ़ें: अधेड़ ने की नाबालिग के साथ घिनौनी हरकत, जानिए पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव की है। पुलिस ने मृतक की पहचान निवाड़ा गांव निवासी चौधरी यूसुफ विधूड़ी के रूप में की है।

पुलिस ने बताया कि वारदात के दौरान मृतक अपने कार्यालय में बैठा था, तभी दो बदमाश उनके ऑफिस में घुसे और उन पर तबड़तोड़ गोली बरसाई। बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में दिल दहलाने वाली वारदात, पत्नी ने बेटों संग मिलकर किया पति का कत्ल 

बागपत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात थाना कोतवाली बागपत क्षेत्र की है। दो बदमाशों ने ऑफिस में आकर प्रॉपर्टी डीलर  की गोली मारकर हत्या कर दी। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करेगी।

Published : 
  • 28 February 2024, 1:31 PM IST