Site icon Hindi Dynamite News

अमेरिकी विशेष बलों की कार्रवाई के दौरान बगदादी ढेर

कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबु बकर अल-बगदादी के आत्मघाती विस्फोट में मारे जाने की सूचना है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेरिकी विशेष बलों की कार्रवाई के दौरान बगदादी ढेर

वाशिंगटन: कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबु बकर अल-बगदादी के आत्मघाती विस्फोट में मारे जाने की सूचना है।

यह भी पढ़ें: इराक में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान 30 की मौत, दो हजार से ज्यादा लोग घायल

समाचार वेबसाइट डिफेंस वन पोर्टल ने रविवार को बताया कि बगदादी सीरिया में अमेरिकी विशेष बलों की कार्रवाई के दौरान मारा गया। पोर्टल ने बताया कि उसे सूचना मिली है कि बगदादी ने अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान आत्मघाती विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, “अभी-अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है।” उन्होंने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि वह किस संबंध में ऐसा कह रहे हैं। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘ह्वाइट हाउस’ ने घोषणा की कि डोनाल्ड ट्रंप आज शाम साढ़े छह बजे एक महत्वपूर्ण बयान देंगे।

यह भी पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत पाक के बीच हुआ समझौता 

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में कई बार बगदादी की मौत की अफवाहें सामने आयी हैं लेकिन कुछ समय बाद वह सामने आ जाता है। (वार्ता)

Exit mobile version