Site icon Hindi Dynamite News

मोमोता से हारे प्रणीत, भारतीय चुनौती भी खत्म

भारत के बी साईं प्रणीत शनिवार को जापानी खिलाड़ी केंतो मोमोता से हारे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मोमोता से हारे प्रणीत, भारतीय चुनौती भी खत्म

टोक्यो: भारत के बी साईं प्रणीत शनिवार को दुनिया के नंबर एक जापानी खिलाड़ी केंतो मोमोता की चुनौती को पार नहीं कर सके और 750,000 हज़ार डॉलर की ईनामी राशि वाले जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गये, जिसके साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी खत्म हो गयी।

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ वनडे में खेलेंगे गेल

क्वार्टर फाइनल में हारी पीवी सिंधु

 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
प्रणीत टूर्नामेंट में किसी भी वर्ग के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे। विश्व के 23वें नंबर के प्रणीत को शीर्ष वरीय मोमोता के हाथों 45 मिनट में लगातार गेमाें में 18-21, 12-21 से शिकस्त झेलकर बाहर होना पड़ा। मोमोता अब रविवार को होने वाले फाइनल में छठी वरीय इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टिन से भिड़ेंगे। (वार्ता)

Exit mobile version