Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: बीएसएनएल कर्मचारी संगठनों का सरकार के खिलाफ सत्याग्रह

बीएसएनएल कर्मचारियों से जुड़े सभी संगठनों ने रिटायरमेंट उम्र को न घटाने और वीआरएस को न लाने समेत पांच सूत्री मांग को लेकर सरकार के खिलाफ सत्याग्रह शुरू कर दिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़: बीएसएनएल कर्मचारी संगठनों का सरकार के खिलाफ सत्याग्रह

आजमगढ़: पांच सूत्री मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मचारियों के सभी संगठनों ने विभाग के प्रांगण में ही सरकार के खिलाफ आज से पांच दिवसीय सत्याग्रह की शुरूआत कर दी है। कर्मचारियों ने इस मौके पर अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और मांगे पूरी न होने पर आंदोलन को तेज करने करने का ऐलान किया। 
     
क्या हैं पांच प्रमुख मांगें

बीएसएनएल इम्प्लाइज की पांच सूत्री मांगों में तीसरा वेतन रिविजन के साथ 15 प्रतिशत फिटमेंन्ट देने, पेंशन संशोधन, दूसरे पे रिविजन के दौरान छूटी हुई मांगों को पूरा करने, सहायक टावर कम्पनी बनाये जाने का निर्णय वापस लेने, रिटायरमेंट उम्र को 60 से 58 न करने और  वीआरएस को न लाने की मांग  शामिल है। 

..तो सत्याग्रह होगा और तेज

बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के जिला सचिव आनंद कुमार सिंह ने कहा कि लगातार सरकार बीएसएनएल को गर्त में धकेलने का काम रही। जिला सचिव सिंह ने कहा बीएसएनएल के सभी संगठन संयुक्त होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे है ताकि हमारे साथियों के साथ न्याय हो सके। एसएनईए के जिला सचिव अवनीश सिंह ने कहा कि सरकार हमारे प्रति लचर रूख अख्तियार कर रही है जिससे कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है। अगर हमारी मांगों को शीध्र ही पूरा नहीं किया तो यह सत्याग्रह और ज्यादा बड़ा होगा। 

आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार

भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राजाराम ने कहा कि हमारे हित के लिए सरकार नहीं सोचेगी तो हम आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। इस दौरान धर्मेन्द्र सिहं, अरविन्द मौर्य, रामफेर राम, आर एस राम,  ओपी सिंह, बीएन यादव, एसके सिंह, हीरा लाल, गौरव सिंह आदि ने भी कर्माचारियों को संबोधित किया। 

सत्याग्रह में शामिल लोग

सत्याग्रह में प्रथम दिन नन्द सिंह, पंचानन्द राय, आर के यादव, हरिश्चन्द्र गिरि, जय प्रकाश पाण्डेय, महेश कुमार, प्रशान्त यादव, यशवन्त सोनकर, तौफिक आलम, राजा राम, श्याम नारायण यादव, घन श्याम प्रजापति, शिव शंकर, लाल जी श्रीवास्तव, सुबास श्रीवास्तव, एस. पी. पाण्डेय, अमरजीत यादव, अमरिश द्धिवेदी, बसन्त कुमार, चन्द्रसेन सिंह, सुदर्शन चौहान, जेपी यादव, धर्मराज, कर्मराज, शोभनाथ तिवारी, अभिमन्यु सिंह, रामशीष यादव, सुनील चौहान, सुनील उपाध्याय, यू. के. सिहं, संतोष सिंह, सुनील उपाध्याय, सुनील सिंह, नरेन्द्र प्रजापति, मदन लाल यादव, राम भुवाल, आर. पी. सोनकर, सुनील सिंह, बुजराज, हरि राम मौर्य, श्याम बचन, अब्दुल हन्नान, राम दरश भारती, छेदी लाल, पुन्नु लाल, कौशल राय, जंगशेर सिंह, नन्द लाल यादव, सुनील चौहान, विवेक विश्वकर्मा, सुभाष सोनकर, अशोक यादव, दीपचन्द, निर्भय नारायण सिंह, अशोक तिवारी, राजपति यादव, मुन्नी लाल यादव, राम आशीष यादव, हरकेश यादव एस. पी. सिंह, हरेन्द्र दूबे, राजेश राय, आदि शामिल रहे। 
 

Exit mobile version