Site icon Hindi Dynamite News

Big Breaking: आजम खान के विधायक बेटे Abdullah Azam Khan को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

सपा नेता आजम खान के बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Big Breaking: आजम खान के विधायक बेटे Abdullah Azam Khan को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामपुर: सपा के वरिष्‍ठ नेता आजम खान के विधायक बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम खान को जौहर यूनिवर्सिटी से रामपुर पुल‍िस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन पर आऱोप है कि ये जौहर यूनिवर्सिटी में चल रही पुलिसिया जांच में बाधा पहुंचा रहे थे। पुलिस इनको अपने साथ जीप में बैठाकर ले गयी है। इनको कहां लेकर पुलिस गयी है फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।

गिरफ्तारी को लेकर अभी तक पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आय़ा है लेकिन गिरफ्तारी के पीछे यह भी कहा जा रहा है कि पासपोर्ट में गलत जानकारी देने के मामले में अब्दुल्ला आजम हिरासत को हिरासत में लिया गया है। 

Caption

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस किताब चोरी से संबंधित एक मामले में जौहर विश्वविद्यालय में जांच कर रही थी इसी दौरान ये गिरफ्तारी की गयी है। 

कल दोपहर में भी पुलिस ने सपा सांसद आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहम्मद जौहर अली विश्वविद्यालय पर छापा मारा था। खबर है कि पुलिस विश्वविद्यालय में जमीन की पैमाइश करने गई थी। इस दौरान पुलिस ने विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में जाकर भी जांच पड़ताल की थी। लाइब्रेरी में रामपुर के मदरसा आलिया से गायब हुई किताबों को लेकर छानबीन की गई। छापे के दौरान पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को परिसर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गयी। पुलिस को मदरसा आलिया की ओर से कई किताबों और पांडुलिपियों की चोरी की शिकायत मिली थी। इसी शिकायत के आधार पर मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी की जांच की गई। इस सिलसिले में कल पांच कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया था। परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कल के बाद आज फिर विश्वविद्यालय परिसर में जबरदस्त छापेमारी और जांच पड़ताल की गयी। आजम खान पर पहले से ही अजीमनगर थाने में जमीन हड़पने को लेकर 27 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी औऱ छापे से पूरे इलाके का माहौल गंभीर बना हुआ है।

पासपोर्ट मामले में ये है आरोप 
अब्दुल्ला आजम खान रामपुर जिले के स्वार-टांडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इनके खिलाफ भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया है। विधायक के खिलाफ 420, 467, 468, 471 भादवि और सेक्शन 12 पासपोर्ट एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज है। शिकायत में कहा गया है कि अब्दुल्ला आजम के शैक्षिक प्रमाण पत्र और पासपोर्ट विभाग को दी गई जानकारी अलग-अलग हैं। शिकायत के अनुसार, 10 जनवरी 2018 को पासपोर्ट संख्या जेड-4307442 जारी हुआ है। इसमें अब्दुल्ला की जन्म तारीख 30 सितंबर 1990 बताई गई है जबकि शैक्षिक प्रमाण पत्रों में 1 जनवरी 1993 है। 

 

Exit mobile version