Site icon Hindi Dynamite News

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के बाहर कांग्रेसी नेताओं के साथ तीखी झड़प, जानिये पूरा अपडेट

अयोध्या से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कांग्रेसी नेताओं के साथ कुछ लोगों द्वारा तीखी झड़प हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के बाहर कांग्रेसी नेताओं के साथ तीखी झड़प, जानिये पूरा अपडेट

अयोध्या: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच अयोध्या में सोमवार को कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं और कुछ लोगों के बीच तीखी झड़प का मामला सामने आया है। यहां कांग्रेस का विरोध किया गया और पार्टी का झंडा छीनने की कोशिश की गई, जिससे दोनों पक्षों में झड़प हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय समेत अन्य कांग्रेसी नेता सोमवार को अयोध्या दौरे पर हैं। कांग्रेस नेता उनके स्वागत के लिए राम मंदिर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान वहां कुछ काग्रंसी वर्करों के साथ झड़प का मामला सामने आया। 

 इसे भी पढ़ें : UP 500 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन तैनात करेगी ईटीओ मोटर्स

बताया जाता है कि कुछ तत्वों ने उनके साथ यह दुर्व्यवहार किया और उनसे  झंडा छीनने की कोशिश की गई।

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से मना कर दिया गया। कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भाजपा का राजनीतिक एजेंडा बताया था। माना जा रहा है कि इसी कारण यहां कांग्रेसी नेताओं का विरोध किया और इस विरोध के कारण दो गुटों में झड़पे हो गई।

Exit mobile version