Automobile: भारत में लॉन्च हुई लैंबॉर्गिनी की 4.99 करोड़ की ये कार, जानिए इस कार में ऐसा क्या है खास

लैंबॉर्गिनी ने भारत में अपनी 4.99 करोड़ की गाड़ी लॉन्च कर दी है। इस गाड़ी की खासियत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। जानिए इस महंगी गाड़ी के फीचर्स के बारे में डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2021, 5:57 PM IST

नई दिल्लीः लैंबॉर्गिनी ने भारत में एक और बीस्ट हुराकैन STO को 4.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। सुपर स्पोर्ट्स कार सुपर ट्रोफियो इवो रेस कार का रोड-होमोलॉगेटेड वर्जन है। ये गाड़ी स्पीड के मामले में अच्छी-अच्छी गाड़ियों को पीछे छोड़ देती है।

गाड़ी में आपको तीन ड्राइव मोड्स भी मिलते हैं जिसमें STO, Trofeo और Pioggia है। गाड़ी सिर्फ 3 सेकेंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेती है। लैंबॉर्गिनी की इस गाड़ी के फ्रंट बंपर के आने एयर डक्ट्स हैं। जो एयरफ्लो को बढ़ाता और इंजन को कूल रखने में मदद करता है। 

लैंबॉर्गिनी की इस गाड़ी में सीसीएम-आर ब्रेक्स हैं। जिन्हें F1 एप्लिकेशन से लिया गया है। इसमें स्पोर्ट्स सीट्स और Alcantara इंटीरियर हैं। गाड़ी का मेन टचस्क्रीन यूनिट कार के फंक्शन को मैनेज करता है। ये आपको ड्राइव मोड इंडिकेटर, LDVI सिस्टम और टायर प्रेशर की जानकारी मिलती है। इसमें खास बात ये है कि इस गाड़ी में इंटिरियर और एक्सटिरियर को आप अपने हिसाब से क्सटमाईज्ड करवा सकते हैं। 

Published : 
  • 16 July 2021, 5:57 PM IST