नई दिल्ली: लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच अब लोग दूसरा विकल्प तलाशने लगे हैं। नई कार खरीने वाले लोगों का झुकाव अब CNG कारों की तरफ बढ़ता जा रहा है। इसलिए पिछले कुछ महीनों में ऑटोमोबाईल मार्केट के अंदर CNG कारों की डिमांड बढ़ गई है। जिसका सबसे ज्यादा फायदा Maruti Suzuki को हो रहा है।
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीने में Maruti Suzuki की कई CNG कारों की बिक्री में काफी ज्यादा बढ़ौतरी हुई है।
मार्केट में बढ़ रही CNG कार की डिमांड को देखते हुए Maruti Suzuki ने अपने CNG पोर्टफोलियो को पहले से ज्यादा मजबूत कर दिया है। वहीं कंपनी ने CNG कार के कई वेरिएंट को मार्केट में उतारा है। इनमें से Suzuki बलेनो सीएनजी, MPV अर्टिगा सीएनजी (ZXi) और XL6 सीएनजी की डिमांड सबसे ज्यादा है। जिसकी कीमत 11.60 लाख रुपये है।