Site icon Hindi Dynamite News

Sports Buzz: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के बारे में कही ये बात..

कोविड-19 महामारी के चलते दुनिया के तमाम क्रिकेट इवेंट्स और सीरीज स्थगिद या रद्द की जा चुकी हैं। इस बीच क्रिकेट की वापसी की भी तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चेतेश्वर पुजारा के बारे में बड़ी बात कही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sports Buzz: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के बारे में कही ये बात..

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की तारीफ करते हुए कहा है कि उनमें लंबे समय तक पिच पर टिकने की क्षमता है और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान उन्हें सस्ते में आउट करना होगा।

यह भी पढ़ें: खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत दे बीसीसीआई-उथप्पा

पुजारा ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 521 रन बनाए थे। पुजारा ने चार टेस्टों में कुल 1258 गेंदों का सामना किया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल दिसंबर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है।

यह भी पढ़ें: सफल टी20 बल्लेबाजी कोच बनने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव नहीं बल्कि ये चीज है जरूरी

 

टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 

उन्होंने कहा, 'उसने जिस तरह पिछली बार बल्लेबाजी की उसे रोकने का हमें तरीका ढूंढना होगा। पिच से हालांकि गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। मुझे लगता है हमें खुद ही इसका तरीका ढूंढना होगा।' कमिंस को उम्मीद है कि इस बार हालात ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें भारत को रोकने के लिए पुजारा को कुछ अलग करने के लिए विवश करना होगा।

Exit mobile version