Bihar Viral Video: भागलपुर में मोबाइल चोरी की कोशिश नाकाम, चलती ट्रेन से लटका चोर

बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन की यह घटना सोशल मीडिया पर छा गई है। देखने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2025, 4:10 PM IST

पटनाः सोशल मीडिया पर आए दिन चोरों के नए-नए करतूत देखने को मिलते है, जिसे देखकर लोगों की आंखे फटी की फटी रह जाती है। ऐसे ही एक वीडियो एक्स पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है, जिससे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह वीडियो बिहार के भागलपुर का है। जहां एक युवक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सवार यात्री का फोन चोरी करके भागने की कोशिश करता है। लेकिन वह भाग नहीं पाता और उसे एक दर्दनाक सजा भुगतनी पड़ जाती है। 

 

 

इस घटना का वीडियो एक यूजर ने एक्स पर शेयर किया जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि चलती ट्रेन से एक शातिर व्यक्ति यात्री का फोन छीनने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया। बल्कि यात्री ने झपटमार को पकड़ लिया और उस व्यक्ति को करीब एक किलोमीटर तक ट्रेन की खिड़की से लटका कर ले गया।

वीडियो में यह भी नजर आया है कि शातिर व्यक्ति जिसका मोबाइल चुरा रहा था, उसने उस व्यक्ति को कई थपड़ भी जड़े। वहीं, जब ट्रेन दूसरी पटरी में चढ़ रही थी, तो उस शातिर व्यक्ति को बचाने के लिए दो अन्य लोग आते हुए दिखाई दिए। हालांकि आगे क्या हुआ इसके बारे में अभी तक डाइनामाइट न्यूज़ को कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। 

Published : 
  • 9 April 2025, 4:10 PM IST