Site icon Hindi Dynamite News

UP News: यूपी पुलिस की महिला दारोगा के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में नया मोड़

उत्तर प्रदेश के मथुरा के मगोर्रा थाने में महिला दारोगा के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: यूपी पुलिस की महिला दारोगा के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में नया मोड़

मथुरा: मगोर्रा थाने के सरकारी आवास में रहने वाली एक महिला दारोगा के कमरे में घुसकर उपनिरीक्षक द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने का मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ। प्रारंभ में इस मामले की जांच सीओ गोवर्धन आलोक कुमार के पास थी, लेकिन अब एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने इस प्रकरण की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जांच की जिम्मेदारी मांट की महिला सीओ गुंजन सिंह को सौंप दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, मामला बुधवार रात का है, जब महिला दारोगा अपने कमरे में थी। इसी दौरान थाने में तैनात उप निरीक्षक मोहित राणा ने जरूरी काम का बहाना बनाकर दारोगा के कमरे का दरवाजा खुलवाया और अचानक भीतर घुस आया।

पीड़िता के अनुसार उसने जबरन उसे पकड़कर अपने कमरे की ओर ले जाने का प्रयास किया। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उसने उसे धक्का देकर गिरा दिया और दुष्कर्म की कोशिश की।

इस घटना की जानकारी जब एसएसपी तक पहुंची, तो उन्होंने तुरंत दिखाई और सख्ती से दुष्कर्म की धारा में मामला दर्ज कर उप निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही, उन्होंने आरोपी को निलंबित करने और उच्चाधिकारियों के पास रिपोर्ट भेजने का निर्णय लिया। किन्तु, महिला वादी होने के नाते, निष्पक्षता के विचार से स्वंय जांच की जिम्मेदारी गुंजन सिंह को दी गई। 

शनिवार को पुलिस ने जेल में बंद आरोपित दारोगा से डीएनए सैंपल लिया और इसे लैब में भेज दिया है। इसके साथ ही महिला दारोगा के बयान 164 के तहत न्यायालय में दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। इस जांच का मकसद मामले के सभी पहलुओं की गहराई से छानबीन करना है।

इस मामले में रुचि का केंद्र एक मोबाइल फोन है, जिसका संबंध आरोपी मोहित राणा से है। यह कहा जा रहा है कि उसके मोबाइल में कई वीडियो मौजूद हैं, जिनमें कई राज छिपे हो सकते हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि एक वीडियो को लेकर महिला दारोगा और मोहित राणा के बीच झगड़ा भी हुआ था।

इस घटना के बाद जब एसपी देहात और सीओ गोवर्धन थाने पहुंचे और मोहित से पूछताछ करने की कोशिश की, तब वह वहाँ से भाग निकला और अपने मोबाइल को तोड़कर फेंक दिया। पुलिस इस मोबाइल की तलाश कर रही है, क्योंकि माना जा रहा है कि उसमें ऐसा कुछ हो सकता है, जिससे कई अधिकारियों पर सवाल उठ सकते हैं।

Exit mobile version