लखनऊः मंगलवार की सुबह ATS कमांडो ने आत्महत्या कर ली है। 40 वर्षीय बृजेश कुमार यादव ने अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली है। मृतक बृजेश कुमार ATS मुखयालय के सरकारी बैरिक में रहता था।
यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh में जादूगर ने आंख पर पट्टी बांधकर किया ये अद्भुत काम, देख थमी सबकी सांसे
ये घटना सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के ATS मुख्यालय की है। जहां बताया जा रहा है कि फोन पर अपनी पत्नी से कहासुनी होने के बाद बृजेश ने आत्महत्या की है। पर कोई नोट नहीं मिलने की वजह से हत्या के कारण की अभी पुष्टी नहीं क गई है।
यह भी पढ़ेंः दीपोत्सव में इस साल खास अंदाज में रोशन होगी रामनगरी, बनेगा ये अनोखा रिकॉर्ड
मंगलवार सुबह ही वह अपने घर गोरखपुर के लिए जाने वाला था। बताया जा रहा है कि सोमवर रात फ़ोन पर उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस पूरे घटना की जांच करने की बात कह रही है। बृजेश की बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर दुखद घटना के कारणों को भी जानने की कोशिश करेगी।

