Site icon Hindi Dynamite News

आतिशी का दावा, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है केंद्र सरकार

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आतिशी का दावा, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है केंद्र सरकार

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ बहुत बड़ा राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है और भाजपा द्वारा दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने साजिश की जा रही है। आतिशी ने उपराज्यपाल द्वारा गृह मंत्रालय को लिखी गई चिट्ठियों पर भी आपत्ति जताई है। 

यह भी पढ़ें: आतिशी ने आ पर कथित अपमानजनक पोस्टर लगाने का लगाया आरोप

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने ये भी कहा कि एक पुराने केस को उठाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव को बर्खास्त कर दिया गया है। यह अरविंद केजरीवाल सरकार को गिराने की एक बड़ी साजिश हो रही है।

अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में झूठे केस में फंसा कर BJP शासित केंद्र, और ED ने गिरफ्तार किया है। बीजेपी वाले दिल्ली में चुनाव नहीं जीत सकते हैं, इसलिए चुनी हुई अरविंद केजरीवाल सरकार को गिराना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल की गिरफ्तारी को आतिशी ने बताया साजिश

आतिशी ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी सरकार जैसी योजनाओं को बीजेपी कभी दिल्ली में लागू नहीं कर पाएगी। दिल्ली की हर महिला को हर महीने 1000 रुपये मिलने वाले हैं, इससे बीजेपी वालों को दिक्कत है। इस योजना को रोकने के लिए यह राजनीतिक साजिश रची जा रही है। दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना गैरकानूनी होगा। यह जनता की चुनी हुई सरकार है।

Exit mobile version