

कोरोना वायरस की चपेट से देशवासी अभी पूरी तरह उबर ही नहीं पाये हैं कि इसी बीच भूकंप की खबर ने दिल्ली वासियों को और बेचैन कर दिया। भूकंप और कोरोना वायरस पर क्या है ज्योतिषी डा. शंकर चरण त्रिपाठी की राय, देखें ये खबर:
नई दिल्ली: लगभग साढ़े नौ मिनट के वीडियो में देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य डा. शंकर चरण त्रिपाठी ने रविवार की शाम को दिल्ली में आये भूकंप और देश-दुनिया में फैले कोरोना वायरस पर अपना स्वतंत्र आकलन जारी किया है। आप भी ये वीडियो देखें।