Site icon Hindi Dynamite News

विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड सरकार को मुख्य सचिव को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया

उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बृहस्पतिवार को चार कांग्रेस विधायकों द्वारा उठाए गए विशेषाधिकार हनन के एक मामले में राज्य सरकार को मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधु को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड सरकार को मुख्य सचिव को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया

गैरसैंण (उत्तराखंड): उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बृहस्पतिवार को चार कांग्रेस विधायकों द्वारा उठाए गए विशेषाधिकार हनन के एक मामले में राज्य सरकार को मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधु को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

शून्यकाल के दौरान चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह, जसपुर से विधायक आदेश चौहान, खटीमा से विधायक भुवनचंद्र कापड़ी और धारचूला से विधायक हरीश धामी ने संधु के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश करते हुए उन पर प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और उनसे बात नहीं करने का आरोप लगाया।

सिंह ने कहा कि वह पार्टी के तीन अन्य विधायकों के साथ सुबह मुख्य सचिव से मिलने गए थे लेकिन अभिवादन तो दूर की बात है, उन्होंने मिलना तथा बातचीत करना तक जरूरी नहीं समझा।

विधानसभा को यह जानकारी दिए जाने के दौरान सदन में मुख्य सचिव के खिलाफ नारे भी लगे। विधायकों ने प्रस्ताव पर पीठ से निर्देश देने की मांग की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को विधायक के प्रोटोकॉल को लेकर संवेदनशील बनाया जाए तथा राज्य सरकार को मुख्य सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा जाए।

इस पर, विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को सदन के समाप्त होने के बाद मामले की जांच करने का आश्वासन दिया तथा राज्य सरकार को इस प्रकरण पर मुख्य सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

 

Exit mobile version