Assam: जोरहाट में ट्रेन की चपेट में आकर हाथी की मौत

असम के जोरहाट जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 January 2024, 6:39 PM IST

जोरहाट: असम के जोरहाट जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार देर रात गिबॉन वन्यजीव अभयारण्य के पास उस समय हुई, जब जंगली हाथियों का एक झुंड गुजर रहा था और उनमें से एक हाथी विवेक एक्सप्रेस की चपेट में आ गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा, ‘‘हाथी ट्रेन के इंजन के नीचे आ गया। दुर्घटना में इंजन में भी कुछ तकनीकी खराबी आ गई।’’

उन्होंने कहा कि बाद में मृत हाथी को पटरी से हटा दिया गया और तकनीकी समस्या दूर होने के बाद ट्रेन यात्रा बहाल हुई।

Published : 
  • 7 January 2024, 6:39 PM IST

No related posts found.