Site icon Hindi Dynamite News

अश्विनी कुमार ने किया सफदरजंग अस्पताल का दौरा

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार को यहाँ सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अश्विनी कुमार ने किया सफदरजंग अस्पताल का दौरा

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार को यहाँ सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया।
 
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: कोरोना वायरस के कहर ने महराजगंज जिले को भी लिया अपनी चपेट में, 6 मरीज मिलने से मचा हड़कंप
 
चौबे ने अस्पताल के अधीक्षक एवं वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ कोरोना के मौजूदा स्थिति की जानकारी प्राप्त की। श्री चौबे और सभी डॉक्टर चेहरे पर मास्क लगा कर आये थे और वे सभी कम से कम एक-एक मीटर की दूरी पर खड़े है।
स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कोरोना से लड़ रहे चिकित्साकर्मी, स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य समर्पित लोगों के हौसला अफजाई के लिए एक मिनट ताली बजाकर अभिवादन किया। उनके साथ सभी लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया।।
 
यह भी पढ़ें:जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE: तबलीगी जमात में शामिल लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
 
चौबे ने अस्पताल में कोराना के संभावित मरीजों के जांच परीक्षण एवं भर्ती होने तक की पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की एवं आगे की चुनौतियों से निपटने के लिए डॉक्टरों के साथ चर्चा की । उन्होंने रोगियों की सेवा में लगे चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली। (वार्ता)
Exit mobile version