Site icon Hindi Dynamite News

Poster in Delhi Metro Train: दिल्ली मेट्रो फिर विवादों में, रेप आरोपी के पोस्टर पर भारी बवाल

देश की राजधानी मेट्रो बल्कि कुछ घटनाएं विवाद का कारण भी बन जाती हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Poster in Delhi Metro Train: दिल्ली मेट्रो फिर विवादों में, रेप आरोपी के पोस्टर पर भारी बवाल

नई दिल्ली: देश की राजधानी का मेट्रो लाखों लोगों के लिए यात्रा का एक महत्वपूर्ण साधन है, जहां रोज़ाना हजारों यात्री सफर करते हैं। लेकिन कई बार यह सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट सिस्टम तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि कुछ घटनाएं विवाद का कारण भी बन जाती हैं।

दिल्ली मेट्रो एक नई वजह से चर्चा में आ गई। इस बार मामला मेट्रो के अंदर लगे एक विवादास्पद पोस्टर से जुड़ा है, जिसने इंटरनेट यूजर्स और यात्रियों का ध्यान खींचा।

दरअसल, मेट्रो के एक कोच में बलात्कार के दोषी आसाराम बापू की तस्वीर वाले विज्ञापन चिपकाए गए थे, जिससे यात्रियों में नाराजगी फैल गई। इस पर आपत्ति जताते हुए कई लोगों ने अधिकारियों से इन विज्ञापनों को तुरंत हटाने की मांग की।

इस मुद्दे को उठाते हुए एक वकील ने सोशल मीडिया पर मेट्रो में लगे इन पोस्टरों की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक परिवहन की दीवारों पर ये विज्ञापन स्पष्ट रूप से नजर आ रहे थे। ‘द लीगल मैन’ नाम के एक्स यूजर और वकील ने इन पोस्टरों की आलोचना करते हुए इसे बेहद आपत्तिजनक बताया।

वकील ने DMRC को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया कि आखिर एक दुष्कर्मी, जो बलात्कार के आरोप में दोषी ठहराया जा चुका है और जेल की सजा काट रहा है, उसके प्रचार को दिल्ली मेट्रो के अंदर जगह कैसे दी गई? उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “शर्मनाक! आखिर दिल्ली मेट्रो कैसे एक अपराधी के पोस्टर लगाने की अनुमति दे सकती है? यह बेहद निंदनीय है।इस मामले के बाद लोगों ने डीएमआरसी से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

Exit mobile version