Arunachal Pradesh: हवाई में बड़ा सड़क हादसा, गाड़ी के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत

अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में हवाई के समीप एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा, जिसमें सवार कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2024, 4:44 PM IST

इटानगर: अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में हवाई के समीप एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा, जिसमें सवार कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अंजॉ के पुलिस अधीक्षक रिके कामसी ने बताया कि यह दुर्घटना 18 जनवरी को हवाई-चिंगवंती मार्ग पर हवाई से लगभग पांच किलोमीटर दूर हुई थी।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान दिलीप डेका (26), पुनित बसोतिया (31) और नागंद्र शाह (50) के रूप में हुई और ये सभी तिनसुकिया के एक मोटरखाने में काम करते थे।

अधिकारी ने बताया कि वे किसी गाड़ी की मरम्मत के लिए हवाई गये हुए थे। उन्होंने बताया कि जिस वाहन में वे यात्रा कर रहे थे वह सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें: शादी के माहौल में पसरा मातम, आगरा में चार लोगों की मौत

अधिकारी के मुताबिक, मृतकों के शव कार के अंदर कथित तौर पर फंस गए थे लेकिन बाद में नामसाई पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम की मदद से उन्हें बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें:  अमेठी में सड़क दुघर्टना में शिक्षक की मौत

उन्होंने बताया कि पुलिस को शनिवार सुबह दुर्घटना की सूचना मिली लेकिन शवों और वाहन को नहीं निकाला जा सका था।

अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस ने शवों व वाहन को बाहर निकालने के लिए बाद में एनडीआरएफ की टीम की मदद ली।

उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए शवों को मृतकों के परिवारों को सौंप दिया गया।

Published : 
  • 21 January 2024, 4:44 PM IST