Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Bihar: आरा पुलिस की बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन, जानिये पूरा अपडेट

बिहार के आरा में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें बालू से लदे 11 ट्रैक्टर जब्त किए गए। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िए क्या है पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Bihar: आरा पुलिस की बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन, जानिये पूरा अपडेट

आरा: बिहार में अवैध बालू खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस काम को रोकने के लिए की हथकंडे अपनाए जा रहे है। ताजा मामला आरा जिला से रहा है, जहां एसपी राज ने बालू से लदे 11 ट्रैक्टर जब्त कर लिए हैं। इस एक्शन से बालू माफिया के बीच हड़कंप मच गया। 

बिहार में बालू माफियों ने आतंक मचा रखा है। जिसको रोकने के लिए जिला आरा में कई प्रयास जारी कर रही है। वहीं आरा जिले के SP राज ने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की। कार्रवाई करते हुए SP 11 बालू के ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। जिसके बाद बालू माफिया में हड़कंप मच गया है। इससे पहले भी SP ने कई बालू माफियाओं पर शिकंजा कसा था। कुछ बालू माफियाओं के नाम पर इनाम की घोषणा भी की गई थी।

आरा में बालू माफियाओं की अब खैर नहीं। इन बालू माफियाओं की हेकड़ी निकालने के लिए एसपी राज ने कड़ा कदम उठाया है। एसपी राज के आदेश पर अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार छापामारी की जा रही है। इससे पहले चांदी और कोईलवर इलाके में भी अवैध बालू व वाहनों को जब्त किया गया था।

वहीं SP के निर्देश पर जिला पुलिस और खनन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। अभियान के दौरान टाउन थाना क्षेत्र से सात और सहार थाना क्षेत्र से चार अवैध खनन में संलिप्त ओवरलोडेड ट्रैक्टरों जब्त किया गया।

Exit mobile version