Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: ससुराल में क्यों पगलाया फौजी? जमकर तांडव, पत्नी को गोलियों से भूना

शाहजहांपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि एक सेना के जवान ने अपनी पत्नी पर कई गोलियां दाग कर मौत के घाट उतार दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: ससुराल में क्यों पगलाया फौजी? जमकर तांडव, पत्नी को गोलियों से भूना

शाहजहांपुर: सेना के जवान ने अपने ससुराल में जमकर ताडंव मचाया। जानकारी के अनुसार, किसी बात पर नाराज फौजी ने लाइसेंसी पिस्टल से अपनी पत्नी को गोलियों से भून दिया, जिससे पत्नी की मौत हो गई।

इस दौरान बीच-बचाव में आई साली को भी फौजी ने गोली मार दी। गोली लगने से साली गंभीर रूप से घायल है। वारदात के दौरान मौजूद लोगों ने साली को उपचार के लिए बरेली के एक अस्पताल में में भर्ती कराया। 

इस घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। 

फौजी ने ससुराल में मचाया ताडंव

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बीस दिन से मायके में रह रही पत्नी को वापस लेने गए फौजी का परिवार से विवाद हो गया। गुस्से में फौजी ने पत्नी को पिस्टल से गोली मार दी जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर मौजूद मृतक की बहन ने जब शोर मचाया तो फौजी ने उस पर भी गोली चला दी। गंभीर हालत में उसे बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी को ससुराल वालों ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। 

जानें, क्या है पूरा मामला

बता दें कि, कलान के छिदपुरी गांव निवासी मंजू की शादी दस वर्ष पूर्व फर्रुखाबाद के कायमगंज थाने के गौरपुर गांव निवासी फौजी अरविंद से हुई थी। बीस दिन पहले मंजू अपने तीनों बच्चों के साथ मायके आई थी। अरविंद उन्हें वापस घर आने के लिए कह रहा था, लेकिन वह नहीं जा रही थीं। भोर में वह ससुराल पहुंचा और मंजू को वीडियोकॉल की।

उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला अरविंद ने तुरंत घर चलने के लिए कहा। जब उन्होंने घर जाने से मना किया तो उसने पिस्टल से उन पर गोली चला दी।

फायरिंग की आवाज सुनकर उनकी बहन संगीता ने शोर मचाया तो उस पर भी गोली चला दी। इसके बाद मंजू के परिवार के अन्य सदस्य व पड़ोसी आ गए। अरविंद ने धमकाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया गया।

Exit mobile version