Site icon Hindi Dynamite News

Tamil Nadu: तमिलनाडु में सत्तारुढ़ डीएमके नेता की खुलेआम गुंडई, सेना के जवान को उतारा मौत के घाट

तमिलनाडु के कृष्णागिरि में द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के एक पदाधिकारी और उसके साथियों ने थलसेना के जिस जवान को बुरी तरह पीटा था, उसकी मौत हो गई है और इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tamil Nadu: तमिलनाडु में सत्तारुढ़ डीएमके नेता की खुलेआम गुंडई, सेना के जवान को उतारा मौत के घाट

कृष्णागिरि: तमिलनाडु के कृष्णागिरि में द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के एक पदाधिकारी और उसके साथियों ने थलसेना के जिस जवान को बुरी तरह पीटा था, उसकी मौत हो गई है और इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि 29 वर्षीय लांस नायक एम. प्रभु पर पार्टी के चिन्नास्वामी नामक पदाधिकारी और अन्य ने घात लगाकर हमला किया तथा उन्हें बुरी तरह पीटा। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उनकी मौत हो गई।

आठ फरवरी को प्रभु और उनके भाई प्रभाकरन का पोचमपल्ली के वेलमपट्टी में नगर पंचायत की पानी की टंकी के पास कपड़े धोने को लेकर द्रमुक पदाधिकारी चिन्नास्वामी के साथ झगड़ा हो गया था।

उसी दिन शाम को चिन्नास्वामी और उसके साथियों ने कथित तौर पर प्रभु और प्रभाकरन पर हमला कर दिया था। प्रभु को होसुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

नगरसमपट्टी पुलिस ने पहले भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया था। अब धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल एन. त्यागराजन ने ट्वीट किया, 'पोचमपल्ली इलाके में द्रमुक के पार्षद चिन्नास्वामी ने सेना के जवान प्रभु की बुरी तरह पिटाई की, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को उचित कार्रवाई करनी चाहिए। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में, मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं।'

 

Exit mobile version