लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहर बरपाते 62 रन पर छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 225 रन पर समेट दिया जबकि जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विश्व के नंबर एक बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (80) सीरीज में अपने चौथे शतक से चूक गए।
यह भी पढ़ें: Sports- इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान होंगी रानी
इंग्लैंड को पहली पारी में 69 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली और उसने दूसरी पारी में स्टंप्स तक बिना कोई विकेट खोये नौ रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास अब 78 रन की बढ़त हो गयी है। स्टंप्स पर रोरी बर्न्स चार और जो डेनली एक रन बनाकर क्रीज पर थे। (वार्ता)

