Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: एक बार फिर अनुप्रिया पटेल संभालेंगी अपना दल (एस) की बागडोर

आज लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित अपना दल (एस) के सम्मेलन में अनुप्रिया पटेल को एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। सम्मेलन में यूपी समेत दूसरे राज्यों से आये पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक मत से अनुप्रिया पटेल के नाम पर मुहर लगाई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: एक बार फिर अनुप्रिया पटेल संभालेंगी अपना दल (एस) की बागडोर

लखनऊ: अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सम्मेलन में अनुप्रिया पटेल को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में एक बार फिर से निर्वाचित किया गया। वहीं सम्मेलन में कई जिलों के जिलाध्यक्षों का भी चुनाव किया गया। इस मौके पर अपना दल से पार्टी विधायक, एमएलसी आशीष पटेल, जेल राज्य मंत्री जय कुमार जैकी समेत दूसरे पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें: बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, एक के बाद एक लगातार करता रहा वार

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने बताया की भाजपा संग उनकी पार्टी ने 2014 लोकसभा, 2017 विधानसभा समेत 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा है और भाजपा के एक अहम सहयोगी दल की भूमिका में है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के जीवन और उपलब्धियों से जुड़ी प्रदर्शनी का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, कार्यों का किया उल्लेख

इसके अलावा उन्होनें प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा सीट को लेकर कहा की उपचुनाव से पहले ये सीट अपना दल के पास थी। ऐसे में हम उम्मीद करते हैं की भाजपा उपचुनाव में ये सीट हमें देगी। वहीं अपना दल से एमएलसी आशीष पटेल को मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री न बनाये जाने को लेकर कहा की ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और इसमे नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है।

Exit mobile version