Site icon Hindi Dynamite News

Anant Singh: जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, मिली 15 दिन की पैराल, बड़ी संख्या में जुटे समर्थक

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर आ गए हैं। रविवार तड़के 4:45 बजे वह जेल से बाहर आए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Anant Singh: जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, मिली 15 दिन की पैराल, बड़ी संख्या में जुटे समर्थक

पटना: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर आ गए हैं। रविवार तड़के 4:45 बजे वह जेल से बाहर आए। उन्हें 15 दिन की पैरोल मिली है, जानकारी के मुताबिक अनन्त सिंह के पैरोल पर रिहाई का आधार जमीन का बंटवारा बताया गया है। समर्थक कई दिनों से उनके बाहर आने का इंतजार कर रहे थे। उनके बाहर आते ही स्वागत के लिये भारी संख्या में समर्थक इकट्ठे हुए।

पूर्व विधायक अनन्त सिंह का काफिला बाढ़ अनुमंडल पहुंचा। यहां उनका फूलमाला से स्वागत किया गया। काफिला मोकामा के लिए रवाना हुआ, इसमे भारी संख्या में समर्थकों की गाड़ियां जुट गईं।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बाढ़ अनुमंडल के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पेरोल पर जेल से निकलने के बाद बाढ़ पहुंचे। सुबह सुबह उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में समर्थकों का हुजूम उमड़ आया। अनंत सिंह का बाढ़ के एएनएस कॉलेज मोड़ पर भव्य स्वागत किया गया। सैकड़ों समर्थक बाजे गाजे के साथ हॉस्पिटल चौक पर सुबह से ही इंतजार में खड़े थे।  यहां विधायक पर जेसीबी से फूलों की बारिश की गई।

चौथे चरण में 13मई को होने वाले मुंगेर लोकसभा के चुनाव से पहले पूर्व विधायक के बाहर आने से चुनाव रोचक हो गया है। 

Exit mobile version