Uttar Pradesh: ऑटो एक्सीडेंट में फंसी दिव्यांग की लाश, चालक फरार

एक गांव में एक ऑटो पलटी हालत में मिली। जिसमें एक दिव्यांग की लाश अटकी मिली है। हादसे के बाद से ऑटो चालक गायब है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 December 2019, 3:08 PM IST

महराजगंजः ठूठीबारी-निचलौल मार्ग के पास भरवलिया गांव के पश्चिम गड्ढे में एक ऑटो पलटी हालत में मिली। बुरी तरह क्षतिग्रस्त ऑटो में एक दिव्यांग युवक का शव फंसा मिला है। सुबह उधर गए लोगों ने यह देख शोर मचाया तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने युवक की पहचान करा ली है और वह कोठीभार क्षेत्र के देउरवा का रहने वाला था।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज में अपने ही बाप की संपत्ति के लिए दर-दर भटक रहा एक बेटा 

शनिवार की सुबह जब लोग गांव के पश्चिम तरफ गए तो वहां गड्ढे में एक ऑटो पलटी दिखी। ऑटो में ही एक युवक की लाश थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उसकी पहचान करानी शुरू कर दी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

यह भी पढ़ेंः उन्नाव दुष्कर्म पीडिता की सफदरजंग अस्पताल में मौत  

कुछ देर बाद पता चला कि ऑटो नंबर यूपी 56 टी 9694 का रजिस्ट्रेशन रिंकू निवासी देउरवां थाना कोठीभार के नाम से है। मृत युवक की पहचान दीपक निवासी देउरवा थाना कोठीभार के रूप में हुई। चालक का पता नहीं चल पाया।

Published : 
  • 7 December 2019, 3:08 PM IST