Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: खेतों में मिली प्राचीन मूर्ति, उमड़ी भीड़, लगे जयकारे, जानिये पूरा इतिहास

फतेहपुर जनपद में मंगलवार को खेतों में सफाई करते समय प्राचीन मूर्ति मिली। यह मूर्ति भगवान विष्णु जी की बताई जा रही है।  पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: खेतों में मिली प्राचीन मूर्ति, उमड़ी भीड़, लगे जयकारे, जानिये पूरा इतिहास

औंग (फतेहपुर): जनपद के देवमई ब्लॉक के डुंडरा गांव में गांव के रहने वाले एक किसान के खेत में मंगलवार सुबह प्राचीन मूर्ति का मामला सामने आया है। मूर्तियों के मिलने की चर्चा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गयी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डुंडरा गांव के समीप गौरी शंकर मंदिर परिसर के नजदीक झारखंडेश्वर बाबा का मंदिर है। यहां गांव के किसान सरला सिंह पति अखिलेश सिंह के खेत हैं। मंगलवार को खेतों में सफाई करते समय प्राचीन मूर्ति मिली। यह मूर्ति भगवान विष्णु जी की बताई जा रही है। 

विष्णु जी की जयकारे
मूर्ति मिलने की सूचना पाकर ग्राम प्रधान गोरेलाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और भगवान विष्णु जी की जयकारे करने लगे।

पहुंची पुरातत्व विभाग टीम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्रामीणों व ग्राम प्रधान द्वारा तत्काल औंग थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी में गांव में रखवा दी गई। पुरातत्व विभाग टीम को सूचना दी गई है।

जोरों पर चर्चा
मूर्ति मिलने का मामला गांव में चर्चा का विषय बन गया है। लोग तरह तरह की बातें करने लगे है। पुरातत्व विभाग व ग्रामीणों की माने तो प्राचीन मूर्ति भगवान विष्णु जी की 11वीं व 12वीं सदी की बताई जा रही है। 

गौरीशंकर और झारखंडेश्वर का मंदिर
बताया जाता है कि जहां पर भगवान विष्णु की मूर्ति खेत में निकली है वहीं कुछ ही दूरी पर गौरीशंकर और झारखंडेश्वर बाबा का मंदिर बना हुआ है, जहां दूर दराज से लोग आकर अपने दुख दर्द और पूजा अर्चना करते हैं और श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती है।

नवरात्र में नवमी के दिन मेला
प्रतिवर्ष की भांति नवरात्र में नवमी के दिन मेला भी लगता है। ग्रामीण कहते हैं कि पास में बने मंदिर में बच्चों के सूखा रोग भी दूर हो जाते हैं। दर्शन के लिए काफी दूर से लोग आते हैं प्राचीन मूर्ति विष्णु भगवान की निकलते ही क्षेत्र व दूर-दूर से लोग आकर दर्शन कर रहे हैं और चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। पूजा अर्चना के लिए महिलाएं समेत ग्रामीण व क्षेत्रवासियों की कतारे लगी हुई है।

Exit mobile version