Site icon Hindi Dynamite News

RDX in Amritsar: पंजाब में आतंकी साजिश का पर्दाफाश, अमृतसर में भारी मात्रा में RDX बरामद

पंजाब में फिर एक बार आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। राज्य के अमृतसर में अटारी के एक गांव से लगभग 5 किलो आरडीएक्स बरामद किया गया है। पढ़िय़े पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
RDX in Amritsar: पंजाब में आतंकी साजिश का पर्दाफाश, अमृतसर में भारी मात्रा में RDX बरामद

अमृतसर: पंजाब में फिर एक बार आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। राज्य के अमृतसर के अटारी के एक गांव से 5 किलो RDX बरामद किया गया। पाकिस्तानी सीमा से लगे एक गांव के खेतों से इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक की बरामदगी से आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) मौके पर पहुंची और आरडीएक्स को बरामद कर इलाके में तलाशी शुरू कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक यह आरडीएक्स पाकिस्तानी  बॉर्डर के नज़दीक एक गांव में खेतों से बरामद किया गया। अटारी के धनोए कलां में बरामद हुए आरडीएक्स को लेकर ऐजेंसियां जांच में जुटी गई है। फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है और मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात है। घटना के पीछे आतंकी साजिश से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। फिलहाल, स्पेशल टास्क फोर्स ने आसपास के इलाके की तलाशी शुरू कर दी है।

एसटीएफ ने खेतों में दबे 5 किलो RDXके साथ  3 डेटोनेटर और बम को शक्तिशाली बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला सामान पकड़ा भी पकड़ा है। पाकिस्तान से RDX सप्लाई होने का शक जताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। 

बता दें कि बीते साल दिसंबर में राज्य के ही गुरदासपुर में भी RDX बरामद किया गया था। वहीं, दिसंबर में ही लुधियाना स्थित कोर्ट कॉम्प्लैक्स में विस्फोट की घटना हुई थी। पंजाब में अगले महीने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। 

जिस जगह पर विस्फोटक  बरामद हुआ है, वह भारत-पाकिस्तान सीमा से कुछ ही दूरी पर स्थित है। पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version