Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया खास पोस्ट, बताया किस तरह के लोगों से रहें दूर

अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर वो अपने विचार भी शेयर करते रहते हैं। अमिताभ बच्चने ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह से लोगों से दूर रहना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया खास पोस्ट, बताया किस तरह के लोगों से रहें दूर

मुंबईः अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी सेहत का अपडेट देते रहते हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन फैंस के साथ अपने विचार भी साझा कर रहे हैं।अपने लेटेस्ट पोस्ट में बिग बी ने जिंदगी से जुड़ा पाठ पढ़ाया है।

यह भी पढ़ेंः महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजीटिव, जूनियर बी भी चपेट में, फैंस की दुआएं, डॉक्टरों ने कही ये बात..

अमिताभ बच्चन ने छह प्रकार के प्रवृति वाले लोगों से बच कर रहने की अपील है और कहा है कि ईष्या, क्रोधी और सदा शंका करने समेत छह प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः कोरोना के खिलाफ जंग में अमिताभ बच्चन ने दिलचस्प अंदाज में लोगों से की यह खास अपील

बिग बी कोरोना वायरस से संक्रमित होने और उपचार के लिए भर्ती होने के बावजूद सोशल मीडिया पर निरंतर सक्रिय रहते हैं और इसी सिलसिले में उन्होंने ट्वीट कर यह नसीहत दी है। 

मेगास्टर ने गुरुवार को ट्विटर पर संस्कृत और फिर उसे हिंदी में लिखा "ईर्ष्यी घृणी त्वसंतुष्ट: क्रोधनो नित्यशड्कितः।परभाग्योपजीवी च षडेते दुखभागिनः। अर्थात सभी से ईर्ष्या, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराये आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं। अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए।"

Exit mobile version