अमेठी: जिले के जगदीश पुर थाने में पुलिस विभाग द्वारा समाधान दिवस आयोजन किया गया, जिसमें कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर पुलिस कर्माचारियों को मामलों के शीघ्र निस्तारण समेत कई जरूरी निर्देश भी दिये गये।
समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने कुछ गंभीर मामलों में टीम गठित कर जल्द ही समस्याओं को सुलझाने का निर्देश दिया।
समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे और अपर जिला अधिकारी ने जगदीश पुर थाने में जन समस्याओं की सुनवाई की। अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने कहा कि टीम गठित करके समस्याओं का समाधान कर संबंधित पुलिस कर्माचारी शीघ्र अपर पुलिस अधीक्षक को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी ।

