Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी हत्याकांड: पीड़ित परिजनों से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल, पुलिस पर कार्यवाही की मांग

अमेठी में हुए दलित शिक्षक की परिवार सहित हत्या होने के मामले में आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की अगुवाई में शनिवार देर शाम मृतक के परिजनों से मिला और सांत्वना दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी हत्याकांड: पीड़ित परिजनों से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल, पुलिस पर कार्यवाही की मांग

रायबरेली: अमेठी में हुए दलित शिक्षक की परिवार सहित हत्या होने के मामले में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की अगुवाई में देर शाम मृतक के परिजनों से मिला और सांत्वना दी। 

थाना गदागंज क्षेत्र के सुदामापुर गाँव पहुंचे श्याम लाल पाल ने कहा कि इस परिवार के साथ पूरी तरह अन्याय हुआ है। जब सुनील कुमार की पत्नी ने आरोपी के खिकाफ एफआईआर दर्ज कराई थी तो पुलिस ने कड़ी कार्रवाही नही की जिससे ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ा।

इसी वजह से उनके पूरे परिवार पति, पत्नी व बच्चे की हत्या हुई। उन्होंने कहा कि यह एक दुखद घटना है। समाजवादी पार्टी के लोग इन परिवार के साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक पिता अपने मृतक बेटे का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाया और उसे सीएम के सामने ले गए।  कम से कम उसे अंतिम दर्शन बेटे के करने देते। बाद में कहीं भी ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध पूरी तरह से बढ़ रहा है। जो अपराध से जुड़े लोग हैं उन्हें सरकार संरक्षण दे रही है।

वहीं अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस मामले में पूरी तरह से पुलिस कार्रवाई दोषी है। यह पुलिस का अपेक्षा पूर्ण रवैया था। इस प्रकार का रवैया पुलिस पूरे प्रदेश में कर रही है। अगर 18 अगस्त को एफआईआर दर्ज करके एससी एसटी एक्ट व अश्लील हरकत की धाराएं लगी थी तो उस समय पुलिस कड़ा कदम उठाती तो यह घटना घटित ना होती। इस मामले में पुलिस के  खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

पूरा थाना इसका जिम्मेदार है। इस लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस घटना के पूरे जनपद नहीं पूरे प्रदेश में इस सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा है। पूरी तरह से सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हुआ है।

 

Exit mobile version