Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: पूर्व कैबिनट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर पर ईडी का छापा, जानिये क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनट मंत्री गायत्री प्रजापति के अमेठी स्थित घर पर ईडी द्वारा छापेमारी की खबर है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: पूर्व कैबिनट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर पर ईडी का छापा, जानिये क्या है पूरा मामला

लखनऊ: जेल में बंद पूर्व यूपी के पूर्व  कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम द्वारा छापेमारी की गयी है। ईडी टीम की यह छापेमारी अब भी जारी है। अमेठी के आवास विकास कालोनी में स्थित गायत्री के घर पर इलाहाबाद से आये ईडी के करीब आधा दर्जन अधिकारी सुबह से मौजूद हैं, जो वहां गहन छानबीन में जुटी हुई है।

इलाहाबाद से आई ईडी की टीम द्वारा यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है। ईडी इस मामले में पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, जिसकी जांच जारी है। बताया जाता है कि घर के अंदर ईडी की टीम सभी दस्तावेज खंगाल रही है। घर के अंदर नौकर मौजूद है। छापेमारी के दौरान घर में गहनता से छानबीन की जा रही है। 

गौरतलब है कि खुली जांच करने के बाद गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ इसी साल विजिलेंस द्वारा लखनऊ परिक्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया गया था। विजिलेंस की जांच में प्रजापति के पास आय से छह गुना अधिक संपत्ति पाई गई थी। इसके बाद विजिलेंस ने शासन को अपनी रिपोर्ट भेजी और प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद ईडी ने भी प्रजापति के खिलाफ आय़ से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया। समझा जाता है कि इसी मुकदमें के तहत ईडी द्वारा यह छापेमारी की जा रही है।

कुछ दिन पहले ही 17 दिसंबर को गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति को लखनऊ पुलिस द्वारा एलजीएल आवास विकास कालोनी, थाना कोतवाली नगर, जनपद अमेठी के हजरतगंज चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया था। अनिल प्रजापति के खिलाफ भी जालसाजी, धोखाधड़ी समेत कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसको लेकर काफी समय से लखनऊ पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

यौन शोषण के मामले में गायत्री प्रजापित फिलहाल जेल में बंद है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में गायत्री का बड़ा पुत्र अनिल भी जेल में बंद है। बताया जाता है कि चालक रामराज उर्फ छोटू के पास भी 200 करोड़ की प्रापर्टी है।

Exit mobile version