Site icon Hindi Dynamite News

माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक का निधन.. जानिये, कैसे हुई मौत

दुनिया की मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल ऐलन का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये.. ऐलन ने बिल गेट्स के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की कैसे रखी थी नींव, जाने.. कैसे हुई मौत। ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक का निधन.. जानिये, कैसे हुई मौत

न्यूयॉर्क: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल जी. एलन का सोमवार को अमेरिका के सिएटल में निधन हो गया। वह कैंसर (नॉन-होजकिंग लिम्फोमा) से पीड़ित थे। श्री एलन 65 साल के थे।

यह भी पढ़ें: जानें, ट्रंप ने क्यों कहा.. उत्तर कोरिया की नयी मिसाइलों की जानकारी नहीं

पॉल एलन (फाइल फोटो)

पॉल जी. एलन की बहन जोडी एलन ने कहा, 'मेरा भाई हर स्तर पर एक अद्भुत व्यक्ति था। अधिकांश लोग एलन को एक प्रौद्योगिकीविद और समाज-सेवी के रूप में जानते थे। हमारे लिए वह प्यारा भाई, चाचा और एक असाधारण दोस्त था।'

ह भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन को अफवाह बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने लिया यू टर्न, दिया बड़ा बयान 

गौरतलब है कि पॉल गार्डनर एलन का जन्म 21 जनवरी 1953 को अमेरिका के सिएटल में हुआ था। उन्होंने बिल गेट्स के साथ मिलकर 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। माईक्रोसॉफ्ट विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है।
 

Exit mobile version