Site icon Hindi Dynamite News

Amarmani Tripathi: अमरमणि त्रिपाठी के नौतनवा आवास 81B को मजिस्ट्रेट ने किया सील, जानिये बस्ती अपहरण कांड से जुड़ा ये मामला

22 वर्ष पुराने अपहरण मामले में नौतनवा पहुंची बस्ती की टीम ने पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के आवास की मजिस्ट्रेट ने सील कर दिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Amarmani Tripathi: अमरमणि त्रिपाठी के नौतनवा आवास 81B को मजिस्ट्रेट ने किया सील, जानिये बस्ती अपहरण कांड से जुड़ा ये मामला

महराजगंज: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के महराजगंज जिले के नौतनवा नगर पालिका स्थित आवास की कुर्की के लिए आज बस्ती जिले की पुलिस टीम के साथ भारी संख्या में महराजगंज जनपद के कई थानों की पुलिस एवं स्थानीय मजिस्ट्रेट के साथ राजस्व कर्मी पहुंचे।

जिसके बाद पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के नौतनवा स्थित आवास को चिन्हित कर पुलिस टीम के द्वारा अमरमणि त्रिपाठी के पुराने मकान नंबर 81B को सील कर दिया गया।

 

पूर्व मंत्री अमरमणि 2001 में बस्ती जिले एक व्यापारी के बेटे के हुए अपहरण के मामले में आरोपी हैं और इस मामले में फरार चल रहे हैं। बस्ती जिले के सप्तम अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट ने फरार चल रहे अमरमणि त्रिपाठी की संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक कवित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड के आरोपी पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी कुछ माह पहले ही जेल से रिहा हुए थे।

6 दिसंबर वर्ष 2001 में बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर निवासी धर्मराज गुप्ता के बेटे राहुल मद्धेशिया का अपहरण हो गया था। तत्कालीन विधायक अमरमणि त्रिपाठी के लखनऊ स्थित आवास से पुलिस ने व्यापारी के बेटे को बरामद किया था।

 

जिसके बाद अपहरण के मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया था। व्यापारी के बेटे के अपहरण के मामले की सुनवाई बस्ती के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है वही इस मामले में फरार चल रहे अमरमणि त्रिपाठी के खिलाफ कोर्ट ने 82 की कार्रवाई के बाद उनकी संपत्तियों को कुर्की करने का निर्देश जारी किया था। मौके पर मौजूद नौतनवा तहसीलदार पंकज शाही ने बताया कि एमपी एमएलए कोर्ट के निर्देश पर पूर्व विधायक अमरमणि त्रिपाठी के आवास को सील किया गया है।

Exit mobile version