इलाहाबाद : एसएसपी आकाश कुलहरि का तबादला, नितिन तिवारी बने नये SSP

इलाहाबाद में गुरूवार को वकील की हत्या के बाद पुलिस विभाग में आज बड़ा बदलाव किया गया है। एसएसपी आकाश कुलहरि का तबादला कर दिया है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 May 2018, 12:33 PM IST

इलाहाबाद: कटरा इलाके के मनमोहन पार्क के पास गुरूवार को दिनदहाड़े वकील राजेश श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या करने के बाद आज सरकार ने एसएसपी आकाश कुल्हरी का तबादला कर दिया है। कुल्हरी के स्थान पर नितिन तिवारी को इलाहाबाद का नया एसएसपी बनाया गया है।

इलाहाबाद: वकील की हत्या के खिलाफ अधिवक्ताओं में आक्रोश, कई गाड़ियों को लगाई आग

श्रीवास्तव की हत्या के बाद वकीलों ने गुरूवार को प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर कई तरह के आरोप लगाये। वकीलों का आक्रोश अब भी जारी है। आक्रोशित वकील घटना के बाद से ही पुलिस कप्तान को हटाए जाने की मांग कर रहे थे। वकील इस मामले में पुलिस कप्तान पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।

आकाश कुलहरि को 26 अक्टूबर को इलाहाबाद एसएसपी नियुक्त किया गया था और अब उनका तबादला कर दिया गया है। कुलहरि को मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक, लखनऊ से अटैच किया गया है। नये एसएसपी नितिन तिवारी इससे पहले बतौर पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा में तैनात थे। 

Published : 
  • 11 May 2018, 12:33 PM IST

No related posts found.