महराजगंजः (Maharajganj) जनपद के जिलाधिकारी अनुनय झा ने गुरूवार (Thursday) को एक विज्ञप्ति जारी की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि 30 एवं 31 अगस्त को नगर पालिका परिषद (Municipal Council) की सीमा के अंदर आने वाले कक्षा एक से 12 तक के समस्त बोर्डों के परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्त पोषित, सीबीएसई व आईसीएसई विद्यालय (Schools) बंद रहेंगे। इन दो दिनों में पुलिस आरक्षी भर्ती (Police Exam) की आफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित होगी।