Site icon Hindi Dynamite News

आंध्र प्रदेश के सभी बंदरगाह राजमार्ग से जुड़ेंगे, बीस हजार करोड़ रुपये का होगा निवेश: गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को यहां कहा कि आंध्र प्रदेश के सभी बंदरगाहों को 4-लेन वाले राजमार्गों से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 20,000 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आंध्र प्रदेश के सभी बंदरगाह राजमार्ग से जुड़ेंगे, बीस हजार करोड़ रुपये का होगा निवेश: गडकरी

विशाखापत्तनम: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को यहां कहा कि आंध्र प्रदेश के सभी बंदरगाहों को 4-लेन वाले राजमार्गों से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 20,000 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।

उन्होंने वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएस) में कहा कि बंदरगाह छोटा हो या बड़ा, निजी बंदरगाह हो या सरकारी, सभी को संपर्क बढ़ाने वाली सड़कों से जोड़ा जाएगा।

राज्य से तीन औद्योगिक गलियारे, विशाखापत्तनम-चेन्नई, चेन्नई-बेंगलुरु और हैदराबाद-बेंगलुरु गुजर रहे हैं। इसके मद्देनजर यह फैसला महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ''मैं हमेशा लोगों को अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन कैनेडी के प्रसिद्ध कथन के बारे में बताता हूं कि अमेरिकी सड़कें इसलिए अच्छी नहीं हैं क्योंकि अमेरिका अमीर है। बल्कि, अमेरिका अमीर है, क्योंकि अमेरिकी सड़कें अच्छी हैं।''

गडकरी ने कहा कि नागपुर और विजयवाड़ा को जोड़ने वाली 430 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना भी शुरू की जाएगी।

 

Exit mobile version