Sushant Singh Rajput Death: CBI जांच की मांग पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का अलीगढ़ में प्रदर्शन

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिहं राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग लेकर अब राजनीतिक पार्टियों के अलावा सामाजिक संगठन भी सामने आ रहे हैं। अलीगढ़ मेभी ऐसा ही कुछ किया गया। पढिये डाइनामाइन न्यूज की खास रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2020, 10:55 AM IST

अलीगढ़: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिहं राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई से सीबीआई से जांच कराने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। अब तक कई राजनेता और बॉलीवुड हस्तियां इस केस को सीबीआई के हवाले करने की मांग करती आ है। अब देश भर के सामाजिक संगठन भी इस रहस्यमयी मौत की जांच सीबीआई से कराने के लिये आगे आने लगे हैं।

यह भी पढ़ें..Sushant Singh Rajput: मुंबई-बिहार पुलिस के बीच बढ़ा टकराव, पटना के SP विनय तिवारी को BMC ने जबरन किया क्वारंन्टीन 

अलीगढ़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा से जुड़े लोगों ने सुशांत सिंह मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। क्षत्रिय महासभा से जुड़े कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मंगलवार को सुशांत सिंह के पोस्टर को हाथों में लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिये यह केस सीबीआई को ट्रांसफर कर देना चाहिये।

यह भी पढ़ें.. Sushant Singh Rajput: लापता रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस बना रही खास रणनीति, मिले अहम सबूत

अलीगढ़ के अलावा क्षत्रिय महासभा के लोगों मे देश के भी अन्य हिस्सों में मंगलवार को प्रदर्शन किया। सुशांत की मौत के उलझते रहस्य को लेकर क्षत्रिय संगठन से जुड़े लोगों में भारी नाराजगी भी देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें.. Sushant Singh Rajput: मुंबई पहुँची पटना पुलिस, घर से गायब सुप्रीम कोर्ट पहुँची रिया

अलीगढ़ के क्षत्रिय संगठन के अलावा देश के ऐसे की कई सामाजिक संगठन बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं। मामले की जांच को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस के बीच बढ़ते टकराव को लेकर भी इन संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है।  
 

Published : 
  • 4 August 2020, 10:55 AM IST