Bollywood Buzz: फूल और कांटे से डेब्यू करने वाले थे अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का कहना है कि वह फूल और कांटे से डेब्यू करने वाले थे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 March 2020, 5:11 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का कहना है कि वह फूल और कांटे से डेब्यू करने वाले थे।

यह भी पढ़ें: आनंद एल राय की फिल्म में रोमांस करती नजर आएंगी ये एक्ट्रेस

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फ़िल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं, वहीं अजय देवगन और रणवीर सिंह स्पेशल एपीयरेंस में दिखेंगे। फ़िल्म के ट्रेलर लांच के दौरान अक्षय ने अपने करियर का एक अहम राज़ बताया है।

अक्षय ने अजय के साथ अपनी पुरानी दोस्ती की बात करते हुये कहा कि हम दोनों ने एक साथ करियर शुरू किया और आज यहां तक पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: मशहूर गायक मीका की मैनेजर ने खुदकुशी की

उन्होंने कहा, “हम दोनों ने अपना करियर साथ में ही शुरू किया था। ऐसा शुरू किया था कि एक ही फ़िल्म के लिए दोनों लड़े थे। पहली फ़िल्म जो हमारी थी, फूल और कांटे, जिसमें पहले मैं था फिर मुझे धक्का मारकर अजय ने ले लिया। अक्षय कुमार ने कहा कि उनका डेब्यू फूल और कांटे से होने वाला था, लेकिन वो फ़िल्म अजय के पास चली गयी और उन्होंने उस फ़िल्म से बतौर हीरो अपनी फ़िल्मी पारी शुरू की थी। (वार्ता)

Published : 
  • 3 March 2020, 5:11 PM IST