Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव का CM योगी को करारा जवाब, लाल टोपी वाले बयान पर पलटवार

सपा प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र कन्नोज पहुंचे। सपा सुप्रीमों ने सीएम योगी के लाल टोपी के काले कारनामे वाले बयान पर जमकर पलटवार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अखिलेश यादव का CM योगी को करारा जवाब, लाल टोपी वाले बयान पर पलटवार

कन्नोज: सपा प्रमुख (Samajwadi Party Chief) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र कन्नोज (kannauj) पहुंचे। सपा सुप्रीमों ने सीएम योगी (CM Yogi) के लाल टोपी (Red Cap) के काले कारनामे वाले बयान (Statement) पर जमकर पलटवार किया।

अखिलेश यादव का करारा जवाब 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाल टोपी वाले बयान पर गुरूवार को बड़ा पलटवार किया। सीएम योगी ने कहा था कि लाल टोपी वाले लोग अपने कारनामों के लिये जाने जाते हैं। शुक्रवार को अखिलेश यादव यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके इस बयान का कड़ा जवाब दिया। 

लाल रंग क्रांति का है

अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे सीएम इमोशन को नहीं समझते। उनको लाल रंग को समझना पड़ेगा। लाल रंग क्रांति का है। लाल रंग मेल मिलाप है। पारिवारिक कार्यक्रमों में सबसे ज्यादा लाल रंग दिखाई देता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव ने इस मौके पर भाजपा सरकार पर भी कई हमले बोले और सरकारी की नीतियों पर सवाल खड़े किये। सपा सांसद अखिलेश यादव कन्नौज में पूर्व विधायक कल्याण सिंह की माताजी के निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं और श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे।

Exit mobile version