Deoria Murder Case: देवरिया के सामूहिक हत्याकांड पर अखिलेश यादव का फिर बड़ा बयान, जानिये क्या कहा इस बार

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जमीन विवाद को लेकर हुई छह लोगों की हत्या के मामले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये क्या बोले अखिलेश यादव

Updated : 7 October 2023, 12:45 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या से अब भी हर कोई हैरान और परेशान है। इस सामूहिक हत्याकांड पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने कहा कि देवरिया कांड में अगर किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो ये भी एक अपराध होगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने देवरिया हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया मंच “एक्स” पर एक पोस्ट लिखी है। अखिलेश ने इसमें कहा कि ‘देवरिया कांड में अगर किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो ये भी एक अपराध होगा।' 

अखिलेश यादव ने कहा कि शासन-प्रशासन का दायित्व है कि वो वातावरण को तनावमुक्त करे व रखे और ऐसा कोई भी काम न करे जो माहौल बिगाड़े’।

सपा प्रमुख ने आगे लिखा है कि ‘शांति की कोशिश का अंत किसी की हत्या या हत्या का प्रतिकार नहीं हो सकता और न ही ऐसी वारदातें किसी सत्ता के लिए सियासी फ़ायदा उठाने का मौका होनी चाहिए’।

Published : 
  • 7 October 2023, 12:45 PM IST

Related News

No related posts found.